गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम। युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जान-पहचान कुछ समय पहले सेक्टर-47 में रहने वाले युवक से हुई थी। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी युवक ने शादी का झांसा दिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने बाद में शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...