मऊ, अप्रैल 30 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने जीजा के घर रह रही हलधरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि जीजा के गांव का ही एक युवक बीते कई महीनों से शादी का झांसा देकर बार-बार दुराचार किया। विगत 21 अप्रैल को वह जीजा के घर में घुसकर दुराचार किया और वीडीओ बना लिया। जिसे अब वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता आरोपी के इस दुर्व्यवहार से काफी आहत है तथा डरी सहमी है। पुलिस इस मामले में आरोपी का खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...