कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- अजुहा, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। पीड़िता के मुताबिक वह सात बहनें हैं। इनमें पांच की शादी हो गई है। युवती का कहना है कि वह पइंसा थाना क्षेत्र में ब्याही अपनी बहन के यहां अक्सर आती-जाती थी। इस दौरान वहीं के युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर युवक ने छह सालों तक यौन शोषण किया। इसके बाद शादी के वादे से मुकर गया। इस पर बुधवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। अजुहा चौकी पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...