लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- शादी का झांसा देकर चार साल तक युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक व उसके परिजनों ने घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसका गांव के ही एक युवक से उसका करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक उसे शादी का झांसा देकर चार वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा है। अब शादी करने का दबाव बनाने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि बीती 20 अक्टूबर को वह घर पर मां के साथ थी। तभी युवक उसके घर पहुंच गया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर युवक ने उसे मारा पीटा और भाग गया। कुछ देर बाद युवक अपने दो भाइयों के साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर उसके घर...