महाराजगंज, नवम्बर 30 -- बरगदवा। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बरगदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरगदवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की को सोनौली थाना क्षेत्र के आरोपी युवक इम्तियाज ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर बलात्कार किया था। जब युवती शादी के लिए कही तो मुकर गया और जान-माल की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक इम्तियाज को एसएसबी रोड चकरार से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...