मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- शादी का झांसा देकर आरोपी ने एक दलित युवती के साथ छ वर्षो तक दुष्कर्म किया। और उसकी वीडियो भी बना ली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी अनूसूचित जाति की युवती ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि वह पीआरडी की जवान है। छ वर्ष पूर्व उसकी डयूटी पीएनबी खुड्डा पर चल रही थी। जहां पर कार्यरत कर्मचारी अनिल निवासी चरथावल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। और शादी का झांसा देकर उसके साथ बातचीत करने लगा। और मुजफ्फरनगर के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया, आरोपी ने उसकी वीडियो भी बनाली। और उसे ब्लैकमेल करके छ वर्षो तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। गत चार नवंबर को आरोपी अनिल युवती को सिसौना बुलाकर उसका मोबाइल से फोटो, वीडियो व रिकार्डिंग डीलिट कर दी। और उसे कहा कि अब तेर...