देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 20 वर्षीया युवती ने सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता अपनी मां और चाची के साथ गुरुवार को मोहनपुर थाना पहुंची और युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि करीब एक साल पहले पारिवारिक शादी समारोह में उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध विकसित हो गया। इस दौरान युवक ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और भरोसा दिलाया कि जल्द उससे विवाह करेगा। शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का वादा कर युवक लगातार एक साल तक उसके घर आता रहा और चोरी-छिपे शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने भावनात्मक रूप से बांधकर उसका शोषण...