फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़। साइबर अपराधियों ने शादी का कार्ड भेजने के बहाने गांव सागरपुर निवासी एक व्यक्ति को जाल में फंसा लिया। एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर ठगों ने उसके बैंक खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सागरपुर निवासी जयप्रकाश ने बताया कि 25 से 29 अक्टूबर के बीच उसके व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजा गया था। कार्ड खोलने के लिए लिंक के साथ एक एपीके फाइल भेजी गई। जैसे ही उन्होंने फाइल डाउनलोड की, खाते से 52 हजार रुपये निकल गए। जयप्रकाश ने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी अंजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...