महाराजगंज, फरवरी 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक नगर पंचायत के एक वार्ड में बीते शुक्रवार को एक युवती अपने प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई थी। प्रेमी ने उससे शादी करने का वादा किया था। लेकिन प्रेमी ने उससे विवाह करने से मुकर गया था। दोनों पक्षों के बीच हुए मान-मनौव्वल के बाद दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। युवती राजी-खुशी अपने प्रेमी के घर शादी कर चली गई। चौक के एक गांव की युवती का नगर पंचायत चौक के एक युवक से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में विवाह करने का वादा भी हुआ था। लेकिन जब युवती ने विवाह का दबाव बनाया, तो प्रेमी ने इनकार कर दिया था। इससे नाराज होकर युवती बीते शुक्रवार को प्रेमी के घर पहुंच धरने पर बैठ गई। इधर युवक के परिजनों ने युवती को समझाने और वहां से हटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसने घर के बाहर से हट...