संभल, दिसम्बर 12 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी निवासी जगनेश के पास 29 नवंबर को दो लोग पहुंचे और उसे अपनी विधवा बहन से शादी कराने का झांसा देकर 20 हजार रुपये खर्चे के लिए ले लिए। उसके बाद उसे बहजोई ले जाकर शादी के लिए सामान खरीदवाया। फिर टैंपो में सवार होकर अपने घर ले जा रहे थे, लेकिन बबराला में पहुंचकर सब्जी आदि खरीदने के बहाने पीड़ित से पांच हजार रुपये और लेकर चले गए लेकिन वापस नहीं लौटे। पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ, तो परिवार के लोगों को जानकारी दी। पीड़ित गुरुवार को नखासा थाना पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि घटना की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...