नोएडा, जून 5 -- नोएडा, संवाददाता। मैट्रिमोनियल साइट के जरिये शादी का वादा करने के बाद युवती से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी के बाद रहने के लिए घर की व्यवस्था के नाम पर रुपये हड़पे और संपर्क तोड़ दिया। पीड़िता ने सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-118 में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल में उनकी पहचान मैट्रिमोनियल साइट के जरिये आशीष नामक व्यक्ति से हुई। कुछ दिन बातचीत के बाद वह उससे मिलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास गई थी। जहां उसने शादी का वादा किया और बताया कि वह शादी के बाद रहने के लिए प्रॉपर्टी देख रहा है। उसने मदद के लिए उससे रुपये की डिमांड की। पीड़िता ने उसे कई बार में साढ़े पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी शादी तय होने की बात कर उसकी मैट्रिमोनियल ...