अलीगढ़, जनवरी 28 -- अलीगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अन्य पिछडे वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पात्र शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रति लाभार्थी 20 हजार रूपये दिए जाएंगे। आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक, शादी का कार्ड आवेदन के समय लगेगा। आवेदक की आय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान अनुमन्य है। वित्तीय वर्ष समाप्ति के उपरान्त विगत वित्तीय वर्ष की कोई भी मांग अगले वित्तीय वर्ष में समाहित नहीं की जाएगी। विस्तृत दिशा-निर्देश बेबसाइट Shadianudan.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। जानकारी के लिए विकास भवन स्थित जिला पिछडा वर्ग कल्याण...