गाज़ियाबाद, मई 14 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना में आवेदन करने वालों की पीली चिट्ठी का होना अनिवार्य है। योजना में अनुसूचित वर्ग के लोगों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है। अन्य पिछड़ा वर्ग अधिकारी पियूष चंद्र राय ने बताया कि योजना के लिए आवेदक को अन्य अर्हता के साथ विभाग में शादी के कार्ड के साथ पीली चिट्ठी देना अनिवार्य है। पीली चट्टी शादी का निमंत्रण होता है, जो वधू पक्ष से वर पक्ष को दिया जाता है। इसमें वर और वधू के नाम गोत्र विवाह की तारीख इसके अतिरिक्त विवाह के मुहूर्त आदि की जानकारी होती है। इसमें शादी में होने वाली सभी रश्मों की जानकारी होती है। इसके अंतर्गत विभाग को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 144 जोड़ो को शादी अनुदान की राशि देना का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। अधिकारी ने बताया क...