नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बिग बॉस 19 में घर के कंटेस्टेंट के बीच हुई तूतू-मैंमैं अब बाहर आकर भी बरकरार है। शो में किसने किसके लिए क्या कहा इसकी बखिया उधेड़ी जा रही है। इस बीच इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से उनके एक 'सीक्रेट' के बारे में सवाल किया गया जो उनकी दोस्त नीलम ने कुनिका को बताया था। एक एपिसोड में नीलम ने कहा था कि तान्या का बॉयफ्रेंड शादीशुदा है। जब तान्या से ये पूछा गया तो उनका कहना है कि उनके पास भी नीलम का एक ऐसा राज है जो खोल दिया तो चैनल्स की टीआरपी फट जाएगी।मेरे पास है नीलम का बड़ा राज तान्या मित्तल इंडिया फोरम्स से बात कर रही थीं। उनसे उस स्टेटमेंट पर सवाल किया गया जिसमें नीलम ने कहा था कि तान्या का बॉयफ्रेंड शादीशुदा है। इस पर तान्या मित्तल बोलीं, 'मैम नीलम का भी एक बहुत बड़ा राज है मेरे पास, जो मैं आपको...