नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बाजारों में चहलपहल बढ़ने के साथ कारोबारियों की नजर भी दीवाली के बाद अब इस पर टिक गई है। बाजारों में सामानों की नई खेप पहुंचने लगी है। व्यापारियों और उद्यमियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने शादियों के कारण नवंबर-दिसंबर में बड़े स्तर पर कारोबार होने की संभावना जताई है। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इस बार शादियों के सीजन में देशभर में 45 लाख शादियां होने का अनुमान है। इससे देशभर में पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। दिल्ली में इस बार चार लाख शादियों होने की संभावना है, इससे करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। गोयल ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती के बाद उपभोक्ता के खरीद व्यवहार में परिवर्तन आया...