बदायूं, नवम्बर 2 -- एक साथ एक ही दिन में शहर में शादियां सैकड़ों की संख्या में हुई तो पूरा शहर जाम हो गया। शहर से निकलने वाले दो-दो हाईवे और गलियों से लेकर मार्ग तक जाम ही जाम हो गया। इससे बाहर जाने वाले वाहन सवार यात्री ही नहीं स्थानीय लोग भी फंसे रहे और जाम में जूझते रहे। रात के समय सड़कों पर न तो ट्रैफिक पुलिस थी नहीं थानों की पुलिस रही। थानों की पुलिस वीआईपी और वीवीआईपी को संभालने में लगी रही। जिसकी वजह से शहर जाम रहा है। शनिवार की शाम से लेकर रात तक शहर जाम के झाम से जूझा है। शाम को आठ बजे से शुरू हुआ जाम का सिलसिला रात को 11 बजे के बाद तक रहा है। देवउठान पर्व पर शहर में हर बारातघर में शादियां, हर लॉन और होटल में शादियां रहीं। जिसमें शहर के अंदर कुछ शादियां वीआईपी व वीवीआईपी रही हैं। जिसकी वजह से शहर की सड़कों पर जाम रहा है। लालपुल त...