मेरठ, मई 30 -- लोहियानगर पुलिस ने शादाब हत्याकांड में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक कुल मिलाकर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। 29 अप्रैल को बिजली बंबा रोड पर नरहेड़ा गांव के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान एक मई को सलीम निवासी मेवगढ़ी मजीदनगर लिसाड़ी गेट ने अपने भाई शादाब के रूप में की। इसी मामले में शादाब के जीजा नसीम निवासी समर गार्डन कॉलोनी ने लोहियानगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सबसे पहले हत्यारोपी सोनू निवासी मेवगढ़ी को गिरफ्तार किया। खुलासा हुआ कि सोनू और शादाब दोनों दोस्त थे। सोनू के शादाब की भाभी से अवैध संबंध थे। शादाब की भाभी की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी थी। सोनू इस बात से गुस्से में था, इसलिए सोनू ने अपने साथी बिलाल और अबूजर के साथ मिलकर शादाब की हत्या की थी। पुलिस ने पूर्व...