गाजीपुर, मार्च 10 -- मुहम्मदाबाद। कोतवाली पुलिस सोमवार को मुखबिर की सूचना पर यूसुफपुर रेलवे स्टेशन से एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का नाम लियाकत अली पुत्र शौकत अली जो वार्ड नंबर 21 यूसुफपुर मछली बाजार थाना मुहम्मदाबाद का रहने वाला है। वह काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है। इसके ऊपर कोतवाली में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी तथा यह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। गाजियाबाद में लोगों को झांसे में लेकर धोखा देकर मोटी रकम कमाई करना इसका धंधा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...