प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज में लूट, छिनैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले रानू गिरोह के खिलाफ करेली पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। शातिर बदमाश रानू उर्फ सनाउल्लाह को गैंग का लीडर और तीन बदमाशों को सदस्य चिह्नित किया गया है। करेली थाना प्रभारी आशीष सिंह की तहरीर पर चारों बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस अब गैंग पर शिकंजा कसने में जुटी है। कर्नलगंज के पुराना कटरा का मूलनिवासी रानू उर्फ सनाउल्लाह वर्तमान में हरवारा धूमनगंज में रहता है। पुलिस के अनुसार, वह पहले छोटे-छोटे अपराध करता था फिर उसने अपना एक गैंग तैयार किया। गैंग लूट, छिनैती, वाहन चोरी व रंगदारी मांगने में सक्रिय है। पुलिस कई बार रानू और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी कर...