बागपत, जनवरी 8 -- खेकड़ा। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की नगदी और ठगी के सोने के कुंडल भी बरामद किए है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया गिरफ्तार बदमाश संभल जिले का रहने वाला रिहान उर्फ मिनजार है। उसने दो जनवरी को गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के सकलपुरा गांव की महिला वीरमति से सोने के कुंडल और चैन ठग ली थी। इसी दौरान उसने खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में चोरी भी की थी। उससे ठगे गए कुंडल, चोरी के 12555 रुपए और घटनाओं में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है। दुकान से नगदी चोरी खेकड़ा। कस्बे में मुंगफली विक्रेता नफीस की दुकान से एक हजार रुपए चोरी कर लिए गए। नफीस ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...