बरेली, सितम्बर 21 -- लखनऊ के कारोबारी से ठगी के मामले में बारादरी में गिरफ्तार किए गए शातिर ठग गगन अरोड़ा उर्फ अजय कुमार के खिलाफ अब थाना प्रेमनगर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से 2.78 लाख रुपये का सामान मंगाने के बाद रकम लेकर गायब हो गया।त्रिवटीनाथ कॉलोनी निवासी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर प्रवीण गोयल ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2024 में गगन अरोड़ा उर्फ अजय अरोड़ा उनकी दुकान पर पहुंचा। खुद को ठेकेदार बताकर निर्माण के लिए सीमेंट-सरिया खरीदने को कहा और वंशीनगला, अशोक नगर, बिहारीपुर व कोहाड़ापीर में निर्माण कार्य का हवाला देकर माल भेजवाया। बिहारीपुर के माल का भुगतान लेबर से मिल गया लेकिन कोहाड़ापीर के पास भेजे गए माल का 2.78 लाख का भुगतान नहीं किया। तकादा करने पर उनसे तरह-तरह के वादे किए और फिर उसने जो चेक...