छपरा, अप्रैल 19 -- सीआईबी व रेलवे सुरक्षा बल की टीम संयुक्त कार्रवाई छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक शातिर चोर को सीआईबी व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार किया है। चोर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के हल्दी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता हैl सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई हैl इनके अपराध का तरीका छपरा, बलिया, सीवान, गोरखपुर रेलखंड, रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेल यात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी करना है। मोबाइल, नकद 4025 रुपए व सफेद धातु की अंगूठी, एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि सामान इसके पास से जब्त किये गये हैं। पकड़े गए साथी चोर को रेल थाना पुलिस को सौंप दिया l रेल में अपराध करने वाले अपराधियों के ऊपर नजर रखने के लिए एक टास्क टीम गठित ...