मेरठ, जून 10 -- सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया है। यह बदमाश मुख्य रूप से शराब की दुकानों को निशाना बनाता था। पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में इसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो घटनाएं खुलती चली गईं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक समेत कुछ नगदी भी बरामद की है। एसएचओ सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि 14/15 मई की रात चोरों ने स्टेडियम के पीछे से नारायण पुत्र सुरेश पटेल की बाइक चोरी की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की तो तार कंकरखेड़ा से जुड़े। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने रिहान उर्फ नन्नू पुत्र नदीम उर्फ पप्पू निवासी पीर वाली गली फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा को दबोच लिया। उससे चोरी की बाइक बरामद की। सख्ती से पूछताछ में उसने कई घटनाओं का खुलासा कर दिया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पे...