बाराबंकी, नवम्बर 16 -- कोठी। थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी करीब पांच माह पहले उस्मानपुर गांव में सैनिक के बंद घर में हुई चोरी के मामले में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो पायल और पांच अंगूठियां बरामद की हैं। कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी अर्जुन चौरसिया ने 14 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके बड़े भाई विष्णु कुमार चौरसिया सेना में हैं। उनके बंद मकान से लाखों रुपये के जेवरात और 45 सौ रुपये नकद चोरी हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच रही थी। इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि रविवार को स्थानीय चौराहे से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम बक्सावां, थाना कोठी बताया। उसके कब्जे से चोरी की दो पायल व...