बिजनौर, जनवरी 30 -- शहर कोतवाली पुलिस ने चार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर से चोरी गया सामान भी बरामद किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को अकरम पुत्र शमीम निवासी ग्राम काजीवाला शहर कोतवाली को मुखबिर की सूचना पर चांदपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के पास से दो घड़ी, दो अंगुठी पीली धातु, दो जोडी पाजेब चांदी, एक जोडी हथफूल, एक जोडी झुमकी पीली धातु व एक लॉकिट गले का बरामद किया है। चोर से पुलिस ने कपडे सहित चोरी किया गया बैग भी बरामद किया है। शहर कोतवाली के गांव निजामतपुरा निवासी सलमान पुत्र शफीक अहमद ने 28 जनवरी को कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हारुन पुत्र सदरुद्दीन निवासी ग्राम बडकला कोतवाली शहर व अकरम पुत्र शमीम निवासी ग्राम काजीवाला शहर कोतवाली ने...