हरिद्वार, सितम्बर 19 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सिद्धार्थ फार्म में हुई चोरी का खुलासा कर नशे के आदी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो कनस्तर तेल और एक देशी घी बरामद किया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सिद्धार्थ वशिष्ठ निवासी नील खुदाना की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया था। आरोपी ने 11 सितंबर को चोरी की थी। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपी को रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रईस उर्फ शोएब पुत्र उमरदराज निवासी ग्राम सराय, निकट उमर मस्जिद ज्वालापुर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...