गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना शादियाबाद पुलिस ने विभिन्न चोरियों में संलिप्त तीन शातिरों को शनिवार को गोलवापार से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी का सामान बरामद किया। तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 15 नवंबर को शादियाबाद थाना क्षेत्र के अवदर गांव निवासी शिवराम ने शादियाबाद थाना में तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने खेत में लगे मोनो ब्लाक मोटर चुरा लिया है। उसी दिन अवदर गांव निवासी आलोक कुमार ने भी तहरीर दी की मोटर चोरी हो गया है। 24 फरवरी को कस्बा कोइरी गांव निवासी पारसनाथ यादव ने तहरीर दी की उनके दुकान का ताला तोड़कर कास्मेटिक के सामान की चोरी हो गई। सब इंस्पेक्टर राजबली यादव ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मुखबिर के सूचना पर शनिवार को गोलव...