उन्नाव, नवम्बर 22 -- बारा सगवर। थाना बारा सगवर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर जाली प्रपत्र बनाने व रुपये ऐंठने वाला शातिर आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिहार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामबहादुर पुत्र तुलसी राम ने बारा सगवर पुलिस में तहरीर देकर बताया था कि उसके साथ षड्यंत्र करके इंदर गौतम पुत्र संतोष कुमार निवासी लालगंज प्रथम थाना बारा सगवर से दुबई भेजने के लिए रामशंकर यादव पुत्र शिवपियारे निवासी भगवंतखेड़ा थाना बारा को 22 नवंबर 2024 को 85 हजार रुपये दिलाए गए। किन्तु रामशंकर ने फर्जी अभिलेख बीजा व आफर लेटर जारी करा दिया व 28 जनवरी 25 को फर्जी एयर टिकट भी बनवा कर भेज दिया। जब वह अपने गांव से ट्रेन द्वारा मुंबई पहुंचा तो एयरपोर्ट पर गेट चेकिंग दौरान पता चला कि यात्रा टिकट व बीजा व अन्य सभी दस्तावेज फर्जी है। इस बावत जब विपक्षी गण...