प्रयागराज, सितम्बर 19 -- झूंसी के सोनौटी निवासी रामखेलावन के मोबाइल पर लिंक भेजकर 95 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। उन्होंने झूंसी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर डीसीपी नगर से लिखित शिकायत की। इसके बाद झूंसी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तहरीर के अनुसार, चार सितंबर को कई नंबरों से फोन आने के बाद लिंक भेजकर बैंक खाते से रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...