हरदोई, अगस्त 12 -- सांडी। रविवार देर रात बाबा कालेज से पैदल आ रहे तीन दोस्तो के सटकर कार निकालने का विरोध करने पर शातिरों ने तमंचे की बट से मारपीट की। रविवार की देर रात मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी अदनान, साथी आजम और कांजीटोला निवासी अबूजर बाबा कालेज फील्ड में वर्थडे पार्टी कर पैदल ही वापस घर लौट रहे थे। मोड़ पर पीछे से आई कार उनको छूते हुए गुजरी। इस पर अदनान ने विरोध जताया। आरोप है कि इतने में मोहल्ला भटपुरी निवासी शेखर, उसके साथी आदित्य, चेतन उर्फ गट्टू, आकाश, एक अज्ञात युवक कार से नीचे उतर आए। शेखर ने अदनान के सीने से तमंचा सटाकर फायर कर दिया। फायर मिस होने पर उसके सिर पर बट से हमला कर दिया। बचाने में उसके दोनो साथियो को भी लात घूंसो से बुरी तरह से पीटने के बाद और जान से मार डालने की धमकी देकर चले गए। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि घटना की रिप...