रामगढ़, फरवरी 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के गिद्दी शाखा सचिव बलविंद्र कौर को अनुशासनहीनता के लिए यूनियन के प्राथमिक सदस्यता से पांच साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यूनियन के महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बलविंद्र कौर को यूनियन के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा किया है। इधर बलविंद्र कौर ने भी यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री के नाम पत्र देने की प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अपने समर्थकों के साथ यूनियन से इस्तीफा देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...