फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 29 -- फर्रुखाबाद। बिना बताए खाते से पैसे काटने को लेकर शाखा प्रबंधक और खाताधारक में विवाद हो गया। दोनों ने एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। शहर कोतवाली के मोहल्ला महावीरगंज द्वितीय निवासी एक युवक का एक बैंक शाखा में बचत खाता है। इसी बैक में उसका एक टर्म लोन चल रहा है। अचानक खाते से पैसा कटने की जानकारी करने गए । शाखा प्रबंधक ने कहा कि खाते में पैसे थे तो काट लिए। इस पर दोनों में बैंक मे ंही विवाद होने लगा। खाताधारक का आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ बैंक गया था। बिना किसी जानकरी के खाते से पैसे काटने की जानकारी करने पर शाखा प्रबंधक भड़क गए और मारपीट पर आमादा हो गए। उसने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि खाताधारक का एक टर्मलोन चल रहा है। उसकी किस्त जमा होनी थी...