सहारनपुर, सितम्बर 1 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संचालित स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि पूर्व में पंजीकरण कराने वाले लेकिन प्रवेश न ले सके अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक पात्रता के अनुसार नए पाठ्यक्रम का चयन कर पुनः पंजीकरण कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को किसी विशेष महाविद्यालय या संस्थान का उल्लेख ऑफर लेटर में नहीं किया जाएगा। उन्हें उसी महाविद्यालय/संस्थान में प्रवेश मिलेगा जहाँ सीटें उपलब्ध होंगी। यदि किसी महाविद्यालय में किसी पाठ्यक्रम के लिए ऑफर लेटर की संख्या उपलब्ध सीटों से अधिक होती है तो वहां मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा...