सहारनपुर, सितम्बर 21 -- सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाले शारदीय नवरात्र मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधीनस्थ कर्मचारी एवं ठेकेदार के साथ बैठक कर मेले पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बतादे कि शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। आगामी 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र मेला प्रारंभ होने जा रहा है। मेले की तमाम व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा की जाती है। पिछले 15 दिन से जिला पंचायत कर्मी व ठेकेदार मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए थे लेकिन मौसम के बदलते मिजाज ने सभी व्यवस्था ध्वस्त कर डाली। प्रशासन ने मेले में लगने वाली दुकान, प...