गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- मरदह। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज अपनी 83 दिवसीय शाकाहार, सदाचार और नशामुक्ति आधारित आध्यात्मिक वैचारिक जन-जागरण यात्रा के तहत शुक्रवार को मरदह ब्लॉक के बिजौरा गांव पहुंचे। उनके आगमन पर पुष्पहार, पुष्पवर्षा, बैंड-बाजों, कलश-दीप और आरती-बंधन जैसी पारंपरिक विधियों से स्वागत किया गया। इसके बाद 83वीं सत्संग-भ्रमण यात्रा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने सत्संग किया। पंकज महाराज ने कहा कि मनुष्य शरीर अनमोल है और इसका उद्देश्य प्रभु-प्राप्ति का मार्ग पाना है, जिसे संत-महात्मा ही बताते हैं। उन्होंने सतयुग से कलयुग तक विभिन्न साधना पद्धतियों का उल्लेख करते हुए नामदान, सुमिरन, ध्यान और भजन को कलयुग में मुक्ति का सरल मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि शाकाहार और नशामुक्ति आज की बड़ी आवश्यकता है। ...