सुल्तानपुर, मार्च 4 -- गोसाईंगंज,संवाददाता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बनमई,जयसिंहपुर में छात्रों के बीच जीव हत्या के विरोध और गौरैया आओ देश अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा 'विनम्र' ने मीट-मांस त्यागकर शाकाहार अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि दर्द उन्हें भी होता है, उनकी सुनें गुहार। सवाल किया कि क्या अपने स्वाद के लिए निरीह और बेसहारा पशुओं की हत्या कर उनका मांस खाना उचित है। यदि हम किसी जीव को जीवन नहीं दे सकते, तो हमें उसे मारने का अधिकार किसने दिया। प्रधानाचार्य युधिष्ठिर पांडे ने गौरैया संरक्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण, बाज-चील, पतंगों और अन्य कई कारणों से गौरैया की संख्या में भारी गिरावट आई है। इससे यह नन्ही चिड़िया अस्तित्व के संकट से जूझ रही है, जिसे बचाने के लिए हम सभी को प्रयास...