मोतिहारी, जुलाई 1 -- मोतिहारी। माता शाकंभरी परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से राजा बाजार स्थित शाकंभरी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि दो जुलाई की शाम निशान पूजन तथा ताली कीर्तन होगा। तीन जुलाई को प्रातःकाल में निशान शोभा यात्रा व दोपहर में अखण्ड ज्योत तथा मंगल पाठ का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि भागलपुर से पधारे पाठ वाचक सह भजन गायक राहुल सोनी अपने भक्ति मय भजनों से भक्तों को भाव विभोर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...