प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशकों राशिद नसीम और आसिफ नसीम पर अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ है। राजीव जायसवाल निवासी पटेल चौराहा करमा बाजार ने आरोप लगाया है कि कंपनी से कांटी गौहनिया स्थित जायरे स्पार्कल-वैली सेक्टर-3 में एक प्लॉट का सौदा 2016 में दो लाख 17 हजार चार सौ रुपये में किया। इस बावत आपसी समझौता जरिये नोटरी मजिस्ट्रेट निष्पादित किया गया। लेकिन रुपये देने के वर्षों बाद तक कंपनी ने न प्लॉट पर कब्जा दिया और न ही इस बावत कोई पत्र। जबकि प्लॉट को डेवलप कर देने की बात तय हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...