प्रयागराज, जून 13 -- सिविल लाइंस थाने में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम और फैज अहमद के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। बेनीगंज निवासी राज किशोर पांडेय की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। राज किशोर पांडेय ने तहरीर में बताया है कि लखनऊ स्थित मोहनलालगंज में वर्ष 2014 में छह लाख 17 हजार रुपये में एक प्लॉट बेचा गया। जब बाउंड्री कराने पहुंचा तो पता चला कि कंपनी की ओर से बेचा गया प्लॉट मौके पर है ही नहीं। उसके रुपये भी वापस नहीं किए गए। लखनऊ एवं सिविल लाइंस स्थित कंपनी के कार्यालय में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि शाइन सिटी कंपनी सैकड़ों लोगों के रुपये लेकर भाग गई है। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने व पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...