प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रीयल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और एफआईआर दर्ज हुई है। न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम, एजेंट शशिबाला, अमित सिंह, मिथिलेश कुमार वर्मा और शिवाजी मध्यान के खिलाफ नामजद मुकदमा किया है। शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ प्रदेशभर में पांच सौ से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। भगौड़े राशिद पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। सिविल लाइंस निवासी विकास अग्रवाल मेसर्स ईएलडीईई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। वह गाड़ियों का व्यवसाय करते हैं और जीप इंडिया कंपनी के अधिकृत विक्रेता है। आरोप है कि वर्ष 2013 में करेली निवासी राशिद नसीम ने खुद को मेसर्स शान ज्वाइन प्राइवेट लिमिटेड का मालिक बताया। राशिद ने 18 जीप खरीदने की रुचि दि...