चम्पावत, जनवरी 30 -- लोहाघाट। उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की तीलू रौतली पुरस्कार प्राप्त और चम्पावत जिले की चुनाव आइकन शांभवी मुरारी को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन देहरादून में सम्मानित किया गया। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने उन्हें विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। जिले के सहायक नोडल अधिकारी जीवन चंद्र कलौनी के मार्गदर्शन में लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त महिला का सशक्त राष्ट्र में योगदान थीम पर शांभवी मुरारी ने राज्यपाल के समक्ष विचार रखे। राज्यपाल ने शांभवी की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...