प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज। निकेश एमएनएनआईटीकैंपस से लेकर हॉस्टल तक निकेश के आत्महत्या की घटना को लेकर छात्रों के बीच चचाएं देखने को मिली। कुछ छात्रों ने कहा कि निकेश शांत स्वभाग का था। वह कम बात करता था। गुरुवार को निकेश के परीक्षा का आखिरी दिन था। इसलिए बुधवार शाम निकेश भी घर जाने के लिए कपड़ा पैक कर लिया था। गुरुवार सुबह साढ़े नौ से 12 बजे के मध्य परीक्षा थी। हॉस्टल के कमरे में दो अन्य साथियों के साथ रहता था। दोनों छात्र इसी के ब्रांच के थे। वह परीक्षा देने निकल गए थे। लेकिन निकेश परीक्षा देने नहीं गया। सुबह साढ़े नौ से 12 बजे के बीच फांसी लगाकर जान दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...