एटा, जून 3 -- गंगा दशहरा, बकरीद को लेकर पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में शांति समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि जिले में अमन चैन कायम रहे। सभी आपसी तालमेल कायम रखते हुए परंपरागत ढंग से त्योहारों को मनाएं। डीएम ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री एवं शासन की मंशानुसार साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण, अनुशासित ढंग से संपन्न कराना है। किसी भी नई परंपरा की शुरूआत न होने दी जाए। एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने कहा कि कुर्बानी का वीडियो कतई न बनाएं। सोशल मीडिया पर अनावश्यक, भड़काऊ वीडियो वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी राज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस बल संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखेगा। बैठक में सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, एसडीएम सदर ...