हजारीबाग, जुलाई 6 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह मुहर्रम की दशमी पर प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा रैनटांड में मेला का आयोजन किया गया। मोहर्रम कि दसवीं पर निकाली गई जुलूस में बरकट्ठा डीह, कोनहरा मजार शरीफ, बरकट्ठा, कोनहराखुर्द, कोषमा एवं बरवां गांव के लोग निशान-ताजिया व गाजेबाजे के साथ शामिल हुए। विभिन्न अखाड़ों के साथ पहुंचे ताज क्लब, गुलशन क्लब, स्टार क्लब, आजाद क्लब, नुरी क्लब के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज अस्त्र-शस्त्र के साथ अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। मौके पर सीओ श्रवण कुमार झा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी गौतम उरांव, पूर्व झामुमो जिला उपाध्यक्ष यासीन खां, पूर्व जिप प्रतिनिधि कलीम खां, पूर्व मुखिया मोईन अस...