मैनपुरी, मई 27 -- क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर में भागवत कथा से पूर्व मंगलवार को ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाली। डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने नहरपुल से जल भरकर वैदिक मंत्रों के बीच कथा पांडाल में स्थापित किया। भागवत कथा में प्रथम दिन कथावाचक ओम देव चैतन्य ने कहा कि संसार में शांति ही सभी कष्टों का निवारण है। उन्होंने कहा कि संसार में जो लोग गलत काम कर धन को अर्जित करते हैं उनकी पीढ़ियां खराब होती हैं। संसार में जिसकी भी उत्पत्ति हुई है उसका विनाश होना तय है। संसार में अच्छे कर्मों के कारण लोगों का यश, कीर्ति व वैभव अमर रहता है। जो लोग छल कपट, व निंदा से दूर रहते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत कथा में परीक्षत सत्येंद्र यादव, मिथिलेश यादव, यज्ञपती जितेंद्र सिंह, संजू रिंकी, शिवम यादव, सिंटू, राजीव, प्रवीण, लक्ष्मी चंद्र, संदीप मौज...