दरभंगा, जून 28 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय सभागार में शनिवार को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण सम्पन्न कराने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता एसडीओ शशांक राज ने करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सरकार कि ओर से भेजे गए मार्गदर्शन में दिए गए नर्दिेशों से अवगत कराया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस बगैर अनुज्ञप्ति के किसी भी अखाड़े को निकालना का नर्दिेश नहीं दिया गया है। बगैर अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसी प्रकार डीजे का उपयोग जुलूस में करना प्रतिबंधित है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धारदार हथियार का प्रदर्शन कर जुलूस में शामिल नहीं होने का परंपरा कायम रखने का आग्रह किया गया। साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील चन्हिति स्...