सहरसा, नवम्बर 27 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने बिहना गांव में होने वाले तीन दिवसीय राम जानकी मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयोजकों व ग्रामीणों के साथ शांति समिति का बैठक किया। सहरसा दरभंगा सीमा पर स्थित बिहना गांव में महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि राम जानकी पूजन व मेला समाज में भाईचारगी एवं प्रेम को बनाये रखने का संदेश देता है। मेला का आयोजन शांति एवं भाईचारगी भरे माहौल में सम्पन्न हो। इसके लिए ग्रामीणों का सहयोग अवज़ष्यक है। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ मेला आयोजन कमिटी सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...