बलिया, अगस्त 3 -- रसड़ा। स्थानीय कोतवाली परिसर में महावीरी झंडा जुलूस को लेकर रविवार की शाम को शांति समिति की बैठक एसडीएम व्यास नारायण की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सीओ आलोक कुमार गुप्त भी मौजूद थे। बैठक में एसडीएम और सीओ ने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा। साथ ही जुलूस में धारदार हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध है। डीजे संचालकों को भी शासन के मंशा के तहत डीजे कम आवाज में बजाने और उसकी ऊंचाई भी कम रखने की सख्त चेतावनी दी गई। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने चेतावनी दी कि जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उत्तरी चौकी प्रभारी राजकेशर सिंह, नपा के लेखा लिपिक प्रदीप गुप्त, सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार, फैयाज अहम...