हाजीपुर, जून 4 -- हाजीपुर। नि.सं. इद-उल-जोहा बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा है। जिला प्रशासन बकरीद का त्योहार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था की है। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शान्ति समिति की बैठक हुई। इस दौरान प्रशानिक अधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों और शांति समिति के सदस्यों से बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। बैठक में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् लालगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, हाजीपुर, अंचल अधिकारी, हाजीपुर, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, भगवानपुर एवं बिदुपुर, थानाध्यक्ष, नगर थाना हाजीपुर, लालगंज, काजीपुर, गंगाब्रीज, बिदुपुर, बरांटी के अलावा शहर के मो. असलम, मो. शमीम आलम, श्री नसीम अहमद, पानापुर गौराही के मो. रमजान, उमेश तिवारी, हंश बिहारी ल...