मधेपुरा, मई 29 -- आलमनगर एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में आठ जून को बकरीद का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील एसडीएम ने की। बुधवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि को मस्जिद के आसपास साफ सफाई करने का निदेश दिया। वहीं बैठक में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज के बाद होने वाली कुर्बानी पर्दा में करने और वेस्ट पार्ट को जमीन में दफना देने की बात कही। थाना क्षेत्र में चिन्हित दस जगहों पर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को तैनात किया जाएगा। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को मस्जिद के पास वाले मंदिर पर चौकीदार को तैनात करने निदेश दिया गया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोसल मीडिया पर भरकाउ और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। आय...